चंदौली के इस इलाके में केवल ठेके से ही नहीं, झोले में भी रखकर बेंची जाती है शराब
चंदौली जिले में शराब की बिक्री केवल शराब के ठेकों से नहीं बल्कि झोले में रखकर और साइकिल पर भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर की जाती है। यह काम कोई और नहीं बल्कि इन शराब के ठेकों पर काम करने वाले लोग ही किया करते हैं। यह खुलासा कहीं-कहीं व कभी-कभी होता है, पर यह आम शिकायत है, जो लगभग जिले के हर इलाके में देखी जा सकती है।
यह बात अलीनगर इलाके में भी देखी गई है, जिसका खुलासा खुद अलीनगर पुलिस ने किया है, यहां दुकान बंद रहने की स्थिति में शराब के शौकीनों को लोग महंगे दामों पर शराब उपलब्ध कराते हैं और अवैध तरीके से शराब की बिक्री करते हैं।
अलीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ऐसे ही शराब बेचने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। पकड़ा गया अभियुक्त गोविंद सिंह है, जो मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है।
बताया जाता है पुलिस ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर रेमा मोड़ के पास देसी शराब की दुकान के बाहर झोले में रख कर शराब बेचने वाले गोविंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से सीसी में भरी शराब की कई बोतलों को भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह शराब की दुकान का सेल्समैन है, जो रात में दुकान बंद करने से पहले शराब की दुकान से कुछ बोतलें निकाल कर अपने पास रख लेता है और दुकान बंद होने के बाद रात में और सबेरे खुलने से पहले ऊंचे दाम पर बेचता है, उससे उसे अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। यह काम वह कई दिनों से कर रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*