जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी बिहार जा रही शराब, कार में लेकर जा रहा था गुड्डू तिवारी

भतीजा मोड़ के पास निर्माणाधीन पुल के पास हाईवे से इस कार को देखते हुए एक शराब तस्कर को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है।
 

सोनभद्र का रहने वाला शराब तस्कर अरेस्ट

नेशनल हाईवे पर पुलिस ने कार सहित दबोचा

12 पेटी शराब हुयी है बरामद

सैयदराजा पुलिस को मिली सफलता


चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने मादक पदार्थों और शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय के नेतृत्व में जब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक वैगन कार से 12 पेटियों में रखी गई 576 पाउच 8 पीएम टेट्रा पैक शराब बरामद हुई है, जो कार में रखकर बिहार में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।

wine taksar arrested

 बताया जा रहा है कि भतीजा मोड़ के पास निर्माणाधीन पुल के पास हाईवे से इस कार को देखते हुए एक शराब तस्कर को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। शराब बरामदगी और शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद सैयदराजा थाने में लाकर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 पकड़े गए अभियुक्त का नाम रजनीश उर्फ गुड्डू तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी है। यह सोनभद्र जिले के ओबरा इलाके का रहने वाला है। इसके पास से बरामद की गई वैगनआर कार का नंबर डीएल 4सीएल 4733 है। 

इस को गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ कांस्टेबल रामसूरत चौहान, अभिषेक प्रताप सिंह और अंशुमान तिवारी शामिल थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*