जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

..इसलिए वैगनार कार से करता था शराब की तस्करी, बिहार में हाई रेट में बिकता है 'माल'

 

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने बिहार शराब की तस्करी करने वाले एक शातिर शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वह शातिराना अंदाज में अपनी वैगनार कार में शराब की तस्करी किया करता था।

 अलीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज भोर में चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर चकिया चौराहे के पास एक वैगनार कार की चेकिंग की गई तो पता चला कि उसमें शराब की कई पेटियां छुपा कर रखी गई हैं। इसमें अलग-अलग ब्रांड के और अलग-अलग तरह की पैकिंग की शराबी मिली हैं। यह शराब अलीगढ़ की किसी फैक्ट्री में बनी बताई जा रही है।

 पुलिस ने बताया कि इस तस्करी में शामिल वाहन चालक अक्षय साह पुत्र रामलाल साह को पकड़ा गया है, जो बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है। इस तस्कर की उम्र लगभग 24 साल है और पिछले कई सालों से वह तस्करी के धंधे में लिप्त है।

 अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शराब बंदी के दौरान बिहार में शराब की बहुत अधिक मांग है, जिससे चोरी-छिपे गाड़ियों में शराब ले जाकर वहां बेचने का काम करता है। उसे शराब की एक बोतल के कई गुने पैसे मिलते हैं और कार से शराब बिक्री करने में किसी को शक भी नहीं होता। पकड़ी गई कार का नंबर बीआर 01 ए यू 3183 है। इसमें शराब की 10 पेटियां रखी गई थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*