जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्करी का वांछित आरोपी राहुल भारती, मालदह यात्री प्रतीक्षालय के पास से हुआ गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित मालदह यात्री प्रतीक्षालय के समीप किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक भूपेश चंद्र कुशवाहा व राम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने मालदह गांव स्थित यात्री प्रतीक्षालय के समीप सोमवार को पशु तस्करी का वांंछित आरोपित राहुल भारती को गिरफ्तार कया है।

  बताते चलें कि राहुल भारती बाद निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित आरोपित है। जिसके विरुद्ध लिया थाने में मुकदमा पंजीकृत है। जिसे पुलिस तलाश ही कर रही थी कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित मालदह यात्री प्रतीक्षालय के समीप किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक भूपेश चंद्र कुशवाहा व राम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

  प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि राहुल भारती के विरुद्ध स्थानीय थाने में गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत था जिसकी पुलिस को तलाश थी। आरोपित नौहा थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर का निवासी है। जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*