जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने पकड़ा बिहारी शराब तस्कर, झोले में शराब मिलने के बाद भेजा जेल

इलिया पुलिस ने पतेरी मोड़ के हटवां गांव के समीप चेकिंग के दौरान शनिवार को 60 सीसी अवैध ब्लू लाइन देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
 

इलिया पुलिस ने पकड़ा बिहारी शराब तस्कर

झोले में शराब मिलने के बाद भेजा जेल

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने पतेरी मोड़ के हटवां गांव के समीप चेकिंग के दौरान शनिवार को 60 सीसी अवैध ब्लू लाइन देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसे आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत जेल भेज दिया है।

  आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने, अपराधियों तथा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस पतेरी मोड़ के हटवां गांव के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी वक्त एक व्यक्ति झोला में कुछ सामान लिए हुए बिहार की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो झोले में 60 सीसी ब्लू लाइन देशी शराब पाया गया। जिस पर पुलिस ने कन्हैया पाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया कन्हैया पाल बिहार प्रांत के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा ग्राम का निवासी है जिसे गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*