तीन लाख मूल्य के शराब के साथ बिहार का शराब तस्कर गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार चलाई जा रही चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर से की सूचना पर सैयदराजा थाना प्रभारी ने संतोष कुमार राय ने अपनी टीम को लगा कर संदिग्ध गाड़ी की चेकिंग कर करा रहे थे. तभी वाराणसी की तरफ से आ रही टाटा अर्टिक हरियाणा नंबर HR 51AS 3630 की गाड़ी को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोक कर भागने का प्रयत्न किया, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा जब चेकिंग की गई तो उस आर्टिका कार में 50 पेटी बांबे व्हिस्की शराब बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनोज सिंह पुत्र किशोर सिंह ग्राम बगढी रामगढ़ बिहार बताया। उसने बताया कि हरियाणा से सस्ती शराब लाकर बेचने का काम करता है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है ।गिरफ्तारी टीम में एसआई आनंदी दीन, देवेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल अभिषेक कांस्टेबल अनिल सम्मिलित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*