जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज फिर पकड़ी गयी बिहार जा रही शराब, सूमो की केबिन छिपा कर जा रही थी शराब

सूमो की छत पर बने लोहे की केबिन में भरकर जा रही शराब को बिहार ले जाया जा रहा था। पकड़े गए शराब तस्कर एक नई तरकीब से शराब तस्करी करने का जुगाड़ कर रहे थे, लेकिन पुलिस की नजर से वह बच नहीं पाए।
 

सैयदराजा थाना पुलिस को मिली कामयाबी

टाटा सुमो से 144 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद

रोहित कुमार और अखिलेश कुमार अरेस्ट


 चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यूपी बिहार बॉर्डर से एक बार फिर टाटा सूमो में लादकर बिहार जा रही शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग ₹20,000 बताई जा रही है।

wine taskara arrested

 सैयदराजा थाने के प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की अगुवाई में चलाए जा रहे पशु तस्करों और शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टाटा सूमो गोल्ड को रोका और उसकी तलाशी ली। सूमो की छत पर बने लोहे की केबिन में भरकर जा रही शराब को बिहार ले जाया जा रहा था। पकड़े गए शराब तस्कर एक नई तरकीब से शराब तस्करी करने का जुगाड़ कर रहे थे, लेकिन पुलिस की नजर से वह बच नहीं पाए।

wine taskara arrested

 इस दौरान टाटा सुमो से 144 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस ने बिहार नंबर की  BR 01 PB 15908 एक टाटा सूमो भी बरामद की गई। इस दौरान 2 शराब तस्कर भी पकड़े गए है। दोनों तस्कर पटना जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गए तस्करों का नाम रोहित कुमार और अखिलेश कुमार है।

wine taskara arrested

 इन को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल रत्नेश पांडे, रूप नारायण सिंह और मुकेश निषाद शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*