पार्लर चलाने वाली का झुमका व चेन छीनकर भाग गयी महिला, पुलिस कर रही जांच
पार्लर संचालिका से झुमका व चेन छीनकर फरार हुई महिला
पुलिस कर रही जांच
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव स्थित एक ब्यूटी पार्लर में घुसी महिला पार्लर संचालिका की बाली व चेन छीनकर भाग कर फरार हो गयी। घटना के बाद महिला ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी है । इस मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है ।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एक महिला व एक पुरुष सेमरा गांव के समीप एक ब्यूटी पार्लर के पास पहुंचे। इस दौरान पुरूष व्यूटी पार्लर के ही बाहर रूक गया वहीं महिला पार्लर के भीतर चली गई। इस दौरान महिला ने पार्लर संचालिका रेनू यादव से शादी में लहंगे, मेकअप की बात की।
इस दौरान महिला ने रेनू के कान के झूमके देखकर उसी प्रकार के झूमके खरीदने की बात कही। इस दौरान महिला के झांसे में आने के बाद रेनू ने महिला को झूमका देखने को दे दिया। इस दौरान महिला झूमका देखते हुए चेन भी दिखाने की बात कही। जिस पर रेनू को शक हुआ तो उसने चेन देने के इंकार कर दिया। अभी रेनू कुछ समझ पाती तब तक महिला उसकी चेन खींचकर वहां बाहर भाग गयी। रेनू जब तक पार्लर से बाहर आती तब तक महिला अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर फरार हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही।
इस घटना से लोगों ने दहशत फैला हुआ है । दिनदहाड़े चैन छिनैती की घटना पुलिस सुरक्षा को चुनौती देने का काम कर रही है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*