जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, बाल-बाल बचा मासूम बच्चा

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोपेड सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि घटना में 10 वर्ष का एक मासूम बाल - बाल बच गया।

 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोपेड सवार युवक की मौत

घटना में एक मासूम बाल - बाल बचा


चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोपेड सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि घटना में 10 वर्ष का एक मासूम बाल - बाल बच गया।


आपको बता दें कि भोगवार गांव निवासी संजय (30 वर्षीय) अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ किसी कार्य हेतु कैली गये हुए थे। वह अपना कार्य संपूर्ण कर वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे, तभी रास्ते में छोटू सराय के समीप अपनी मोपेड वाहन खड़ी कर अपने एक जान पहचान वाले ट्रैक्टर चालक से बातचीत कर रहे थे। बात करने  के उपरांत जैसे ही ट्रैक्टर चालक ने अपने वाहन को आगे बढ़ाया तभी संजय व उनके पुत्र ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिससे  घटनास्थल पर संजय की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र 10 वर्षीय घटना में बाल-बाल बच गया। 


मामले की जानकारी जैसे आसपास के लोगों को हुई वैसे ही सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए । इसी बीच उक्त मामले की जानकारी किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*