पड़ोस की लड़की को लेकर भाग गया था नासिक, पुलिस ने स्टेशन से पकड़ा
शादी का झांसा देकर लड़की भगाने का मामला
नासिक से पकड़ा गया युवराज राय
लड़की को सकलडीहा पुलिस ने किया बरामद
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वह शादी का झांसा देकर नासिक लेकर भाग गया था। दोनों को पुलिस ने वहीं से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि यह युवक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर भाग गया था। इस मामले में लड़की के परिजनों ने सकलडीहा कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करके मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तारी के बाद कोतवाल संजय कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिक लड़की को ओनावल गांव के रहने वाले श्रीकेश राय के पुत्र युवराज राय ने अगवा कर लिया था और उसको लेकर कहीं चला गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद जब लड़की नहीं मिली तो कोतवाली में लिखित तहरीर देकर लापता नाबालिक लड़की को खोजने में पुलिस की मदद मांगी।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जब कार्यवाही शुरू की तो लड़की की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नासिक रोड रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र से आरोपी युवराज राय को नाबालिक लड़की के साथ दबोच लिया। साथ ही साथ लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
पकड़ा गया युवक सक्रिय कोतवाली क्षेत्र के ओनावल गांव का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार करने के बाद संबंधित धाराओं मेंमुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के अलावा राणा प्रताप यादव और रीमा यादव शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*