नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, इन बातों पर दे ध्यान
शारदीय नवरात्रि आरंभ हो चुकी है। हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए नवरात्रि के ये पावन दिन बेहद ही महत्वपूर्ण होते हैं। मान्यता है कि इस समय मां धरती पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं। इन नौ दिनों तक मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लोग उपवास और पूजन करते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन अवश्य करना चाहिए। नवरात्रि में कुछ कार्यों को करने के मनाही होती है। मान्यता है कि यदि आप ये कार्य करते हैं तो मां दुर्गा रुष्ट होती हैं। तो चलिए जानते हैं कि नवरात्रि में कौन से कार्य नहीं करना चाहिए।
नवरात्रि के दिन बेहद ही पवित्र माने जाते हैं। इस समय घर में माता रानी की चौकी सजी होती है, इसलिए सात्विकता बनाए रखना बहुत ही आवश्यक होता है। नवरात्रि में भोजन में लहसुन, प्याज का उपयोग नहीं करना चाहिए और किसी भी प्रकार से तामसिक या नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
यदि आपने व्रत रखे हैं तो खाने में किसी भी प्रकार से अन्न का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए। केवल फलाहार व्रत करने चाहिए।
नवरात्रि के दिनों में नाखून, बाल या दाढ़ी कटवाना वर्जित माना जाता है इसलिए यदि अभी आपने ये सारे कार्य नहीं किए हैं तो नवरात्रि के नौ दिनों के पश्चात ही करें। हालांकि इन दिनों में छोटे बच्चों के मुंडन करवाए जाते हैं। यदि आपने नौं व्रत रखे हैं और माता रानी की चौकी सजाई है तो दिन के समय नहीं सोना चाहिए। इसी के साथ रात्रि में पलंग पर नहीं सोना चाहिए बल्कि भूमि पर बिस्तर लगाकर ही शयन करना चाहिए।
नवरात्रि के दिनों में तन की शुद्धता के साथ मन की शुद्धता होना भी बहुत आवश्यक होता है, इन नौ दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए साथ ही अपने मन में किसी भी तरह के नकारात्मक विचार नहीं लाने चाहिए और न ही किसी को अपशब्द कहने चाहिए। किसी से भी विवाद की स्थिति हो तो उससे बचकर ही रहना चाहिए इन दिनों क्रोध नहीं करना चाहिए और अपने चित्त को शांत रखकर माता रानी का ध्यान करना चाहिए।
यदि आपने अखंड ज्योति जलाई है तो उसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको सदैव मंदिर के पास रहना चाहिए। यदि किसी कारण वश आपको कहीं जाना है तो किसी और को अखंड ज्योति की जिम्मेदारी सौंपकर ही जाना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में घर को अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*