आज मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का पर्व, मस्जिदों में सिर्फ पांच लोग अदा करेंगे नमाज
चंदौली जिले मे आज ईद उल जुहा हर्ष व उल्लास के साथ मनाई जाएगी। सुबह साढ़े सात बजे ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई देंगे। वहीं कुर्बानी का दौर चलेगा। इसके लिए पहले से ही तैयारी की गई है। वहीं शांति बनाए रखने को पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों की मस्जिदों व उसके आसपास निगरानी बनाए रखें।
बताते चलें कि ईद के मौके पर मस्जिदों में पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। वहीं अन्य लोग घरों में ही ईद की नमाज अदा करेंगे। वहीं कुर्बानी भी घरों में ही की जाएगी। मौजूदा समय में कोरोना संकट को देखते हुए सभी को शासन की गाइडलाइन का पालन करना है। पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लोग एक साथ इकट्ठा नहीं होंगे। किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होगी। इससे सामाजिक माहौल खराब हो सकता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*