जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के साथ ही करेंगे ये खास उपाय तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

पूर्णिमा तिथि का संबंध मां लक्ष्मी से है तो इस दिन कुछ खास उपाय करके आप अपनी आर्थिक तंगी भी दूर कर सकते हैं। 

 

पूर्णिमा तिथि का संबंध मां लक्ष्मी से है तो इस दिन कुछ खास उपाय करके आप अपनी आर्थिक तंगी भी दूर कर सकते हैं। इस बार पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त 2021 को 19:02 बजे से प्रारंभ होकर 22 अगस्त 2021 के दिन सायंकाल 17:33 बजे तक रहेगी। इस दिन भगवान शिव और विष्णु जी का पूजन भी फलदायी होता है।

आज श्रावण माह की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधेंगी और उसकी लंबी आयु व सुख-समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगी। पूर्णिमा तिथि का संबंध मां लक्ष्मी से है तो इस दिन कुछ खास उपाय करके आप अपनी आर्थिक तंगी भी दूर कर सकते हैं। 

इस बार पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त 2021 को 19:02 बजे से प्रारंभ होकर 22 अगस्त 2021 के दिन सायंकाल 17:33 बजे तक रहेगी। इस दिन भगवान शिव और विष्णु जी का पूजन भी फलदायी होता है।

तो आइये यहां जानते हैं कि कैसे आज कुछ आसान से उपाय करके हम मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं ...

-सबसे पहले तो रक्षाबंधन पर अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली और स्वस्तिक बनाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आकर्षित होती है और आपकी सारी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। 

-इसके अलावा आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप सावन पूर्णिमा के दिन दक्षिणावर्ती शंख पर लाल चंदन से लक्ष्मी जी का कोई सिद्ध मंत्र लिखें। फिर इसे पूजा घर में स्थापित कर दें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन का आगमन होता है।

rakhi thali

-रक्षाबंधन के साथ ही सावन का महीना खत्म हो जाता है तो इस दिन शिव जी की पूजा करना भी शुभ होता है। शिव लिंग का अभिषेक करने से भी आपको मानसिक शांति मिल सकती है। 

-रक्षा बंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ऐसे में इस दिन चंद्रदेव की पूजा करने से मन स्थिर होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है।

-आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए रक्षा बंधन के दिन भाई अपनी बहन के हाथ से एक गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक रुपए का सिक्का ले लें। उसके बाद इसे बांधकर तिजोरी में रख दें। फिर देखें कैसे बरसती है आप पर मां लक्ष्मी की कृपा। 

- रक्षाबंधन पर भाई को नजर दोष से बचाने के लिए बहनें फिटकरी लें और फि उसे सात बार भाई के ऊपर से उतार कर उस फिटकरी को चूल्हे में जला दें, या किसी चौराहे पर फेंक दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है। 

-साथ ही रक्षाबंधन पर ॐ सोमेश्वराय नम: मंत्र का जाप कर दूध का दान करने से चंद्र दोष समाप्त हो जाता है। ऐसा करने से आपको मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और माता का सुख भी प्राप्त होगा।

-रक्षाबंधन की सुबह स्नान के बाद किसी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमानजी को नारियल, मिठाई चढ़ाएं। एक राखी हनुमानजी को बांधें और बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें। साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ करें।

- गाय को हरी घास खिलाएं और किसी गरीब को खाना खिलाएं। किसी गौशाला में धन का दान करें।

- इस दिन सुबह स्नान के बाद घर के देवता, पितर और सप्त ऋषियों के लिए पूजा पाठ जरूर करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*