जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हनुमान जन्मोत्सव के दिन करें ये उपाय, बजरंगबली होंगे प्रसन्न, कष्टों का भी होगा निवारण ​​​​​​​

हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। वह श्री राम के परम भक्त हैं। सप्ताह के मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन सभी भक्त विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं।
 

हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। वह श्री राम के परम भक्त हैं। सप्ताह के मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन सभी भक्त विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं। हनुमान जी व्यक्ति के सभी दुख, दर्द हर लेते हैं। इसलिए उन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है। 


बता दें कि भगवान हनुमान का जन्म चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी रामनवमी के ठीक छह दिन बाद हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। हालांकि, हनुमान जयंती की जगह हनुमान जन्मोत्सव कहना उचित रहेगा क्योंकि वह आज भी धरती पर सशरीर मौजूद हैं।


हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दौरान कुछ खास उपायों को करने से जीवन से संकट टल जाते है और सभी परेशानियां हल होने लगती हैं।


हनुमान जन्मोत्सव के दिन करें ये उपाय

  • यदि आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो हनुमान मंदिर में बजरंगबली की विशेष पूजा करें। इस दौरान पूरे सच्चे मन से चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी के सामने तेल का दीपक जलाकर दो लौंग डाल दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।
  • हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 11 केलों में एक-एक लौंग लगाकर संकट मोचन हनुमान जी को अर्पित करें। इसके पश्चात इसे लोगों में वितरण करें। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
  • इस दौरान बजरंगबली को सिंदूर, मीठे पान की बीड़ा और चोला अर्पित करें। इसके बाद अपने माथे पर भी सिंदूर लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को सभी संकटों से छुटकारा मिलता है।
  • हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आप अपनी श्रद्धा के अनुसार भंडारा करें। इस अवसर पर गरीबों को भोजन कराने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*