पति की दीर्घायु व अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं कर रहीं हरितालिका तीज, निर्जला व्रत कर शिव मंदिरों में हो रही पूजा
चन्दौली जिले के चकिया में हरतालिका तीज के अवसर पर दोपहर दो बजे से ही मंदिरों में महिलाओं की चहल पहल नजर आने लगी। तीज के पर्व पर महिलाएं निर्जला उपवास रहकर पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। इस खास दिन भगवान शिव और पार्वती की आराधना की जाती है।
इस बार यह व्रत सुख और समृद्धि योग में मनाया जा रहा है। इस पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं। उसी क्रम में चकिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों पर महिलाओं के काफी भीड़ देखी गई और नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर मां दुर्गा मंदिर एवं क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित शिव मंदिर एवं हेतिमपुर का स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम में पहुंचकर महिलाओं ने पूजा अर्चना करने के साथ पति के दीर्घायु के दिए मन्नतें मांगी व परिवार को सुख शांति के लिए कामना की।
वहीं महिलाओं के मंदिरों में दर्शन करने का यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत चप्पे-चप्पे पर स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर के काली मंदिर परिसर में पहुंचकर फोर्स के साथ चकिया के प्रभारी कोतवाल जयसिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं महिलाओं की भीड़ होने के चलते महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहीं।
माता पार्वती और शिवजी को प्रसन्न करने का है व्रत
तीज की परंपराओं के मुताबिक विवाहिताएं व्रत रख कर हरी चूडियां, हरी साड़ी धारण कर विधि विधान से अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव, पार्वती व गणेश एक साथ पूजन अर्चन करेंगी। मान्यता है कि मां पार्वती ने प्रभु शिव के लिए इस व्रत को किया था। व्रत से भगवान अखंड सौभाग्य होने का वर देते हैं।
महिलाएं विधि विधान से व्रत करती दिखीं
इसलिए महिलाएं इस मौके पर भगवान शिव और मां पार्वती की कथा जरूर सुनती हैं। ऐसा माना जाता है कि कई स्थानों पर कुवांरी कन्याएं भी अच्छे वर प्राप्ति की कामना को लेकर तीज का व्रत रखती हैं।महिलाओं ने शृंगार सहित विविध सामानों की खरीदारी की। दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। महिलाएं व्रत को विधि विधान से करने के लिए उत्साहित दिखीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*