प्राचीन कोट की मां भगवती देवी जी का भव्य श्रृंगार, स्थापना महोत्सव भी हुआ संपन्न
दुर्गा सरस्वती का पाठ गांव के सोनू पाठक के द्वारा हुआ एवं सुंदरकांड का पाठ राजू विश्वकर्मा के द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें बहुत से मां भक्तों ने मां भगवती जी का पूजन हवन आरती में पूरा आस्था के साथ सहयोग किया।
सिकंदरपुर में है मां भगवती देवी जी का मंदिर
मां का श्रृंगार एवं स्थापना महोत्सव का आयोजन
दुर्गा सप्तशती के साथ-साथ सुंदरकांड का भी हुआ पाठ
चंदौली जिले के चकिया के अंतर्गत ग्राम सभा सिकंदरपुर चंद्रप्रभा नदी पुल के पास उत्तर तरफ कोट किले पर स्थापित प्राचीन कोट मां भगवती देवी मंदिर प्रांगण में जेठ शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्दशी दिन शनिवार 3 जून को सुबह 10 बजे से मां का श्रृंगार एवं स्थापना महोत्सव प्रारंभ हुआ, जिसमें दुर्गा सप्तशती पाठ एवं सुंदरकांड का पाठ एवं सत्यनारायण व्रत कथा प्रांगण में बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
मां भगवती देवी जी का भव्य श्रृंगार एवम स्थापना महोत्सव मंदिर के वर्तमान पुजारी व प्रबंधक विनय पाठक के सानिध्य में अपने पूर्वजों के पुरानी वंश परंपरागत के अनुसार पूर्व की भांति इस वर्ष भी देवी मंदिर पर पूजन ,हवन ,आरती,भजन,गीत उपरांत प्रसाद वितरण के साथ समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर श्रद्धालुगणों के साथ साथ मंदिर के पुजारी व प्रबंधक विनय पाठक के नेतृत्व में पूर्व की भांति इस वर्ष भी श्री सत्यनारायण व्रत कथा पूजन, हवन ,आरती ,भजन,गीत के दौरान अन्य सहयोगी गण मौजूद रहे। दुर्गा सरस्वती का पाठ गांव के सोनू पाठक के द्वारा हुआ एवं सुंदरकांड का पाठ राजू विश्वकर्मा के द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें बहुत से मां भक्तों ने मां भगवती जी का पूजन हवन आरती में पूरा आस्था के साथ सहयोग किया।
लोगो के साथ मां भगवती के भव्य श्रृंगार एवं स्थापना महोत्सव में बंधु दास केसरी, संजू पटेल,विश्वनाथ चौरसिया,हीरा यादव, मुकुंद लाल श्रीवास्तव शेरपुर,चंद्रजीत यादव , लौलारक यादव ,राजीव पाठक ,डॉ नंदकिशोर पटेल ,ओम प्रकाश पटेल, विमलेश विश्वकर्मा,अवनीश पाठक, श्याम जी रस्तोगी, लक्ष्मी रस्तोगी, राममिलन चौहान, गरीब चौहान ,नीरज तिवारी खरीद ,अजय तिवारी चंडी पुर, विजय केसरी, अनिल रस्तोगी, विकाश केसरी, संजय पाठक, रामकेश पटेल ,पन्ना यादव, राजा यादव ,नीरज केसरी, सरोज माली, व अन्य महिलाएं एवं पुरुष भक्तगण उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*