जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी महर्षि वाल्मीकि जयंती
बाबा कीनाराम तपोभूमि रामगढ़ में भव्य आयोजन
सभी ब्लाकों में महर्षि वाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम
कुछ इस तरह याद किये गए महर्षि वाल्मीकि
चन्दौली जनपद में आज महर्षि वाल्मीकि जयंती का तहसीलों, ब्लाकों, मंदिरों एवं बाबा कीनाराम तपोभूमि रामगढ़ में विधि विधान एवं भव्यता पूर्वक आयोजन हुआ।
इस दौरान जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद के द्वारा संत कीनाराम जन्मस्थली रामगढ़ और हटिया हनुमान मंदिर विकास खण्डों सहित जनपद के अन्य रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण स्थलों, मंदिरों पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ अखण्ड रामायण पाठ कराया जा रहा है। साथ ही साथ उपस्थित लोगों को महर्षि वाल्मीकि की जीवनशैली एवं उनके विचारों पर चर्चा की जा रही है।
इस दौरान बताया गया कि रचित विश्व प्रसिद्ध कृति रामायण महाकाव्य सामाजिक, मानवीय एवं राष्ट्रीय मूल्यों की स्थापना का आदर्श है। संस्कृत भाषा के प्रथम महाकाव्य की रचना करने के कारण महर्षि वाल्मीकि को आदि कवि भी कहा जाता है। ऐसे महान महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती को इसी तरह आज प्रदेश के समस्त जनपदों में हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से मनाया जा रहा है।
सभी को अपने जीवन में महर्षि के जीवन से प्रेरित होना चाहिए और सीख लेनी चाहिए। उनकी सभी सीख जीवन में अनुकरणीय हैं और यदि उनका पालन करते हैं, तो हम विषम से विषम परिस्थितियों में अपना धैर्य नहीं खोएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*