जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़, 3 दिवसीय मेला भी शुरू

इस मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कतार आधी रात के बाद से लगने लगी है। इस मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल के जवान रात से ही तैनात कर दिए गए हैं।
 

स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व

जलाभिषेक करने के लिए दिखी भक्तों की कतार

ऐसा है कालेश्वरनाथ की मान्यता  
 

चंदौली जिले के स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व काफी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है। इस मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कतार आधी रात के बाद से लगने लगी है। इस मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल के जवान रात से ही तैनात कर दिए गए हैं।

Mahashivratri 2023

Mahashivratri 2023

जानकारी के अनुसार यहां पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ-साथ पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं, ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए महिला एवं पुरुष कर्मियों की ड्यूटी सादे वेशभूषा में भी लगाई गई है।

Mahashivratri 2023

 आपको बता दें कि स्वयंभू बाबा कालेश्वर नाथ का मंदिर काशी विश्वनाथ ट्रस्ट से संबंधित हैं. यहां के बारे में मान्यता है कि बाबा कालेश्वरनाथ के दर्शन से काल टल जाता है। महाशिवरात्रि के मौके पर यहां पर उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के कई जिलों से लोग दर्शन पूजन के लिए आते हैं। 

Mahashivratri 2023

बाबा कालेश्वरनाथ होता है विवाह
 बाबा कालेश्वरनाथ का मंदिर सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले सकलडीहा रेलवे स्टेशन के किनारे स्थित है। यहां पर महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय मेला लगता है, जिसमें स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ती है। इलाके में आज शाम को शिव बारात निकलती है और इस मंदिर में आज रात में शिव के विवाह का भी आयोजन किया जाता है, जहां पर ब्राह्मणों की टीम पूरे विधि विधान से शिव का विवाह कराती है।

Mahashivratri 2023

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*