जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाशिवरात्रि पर बनेगा त्रिग्रही योग, शिवधाम में विवाहोत्सव का हो रहा आयोजन

इस दौरान शिवालयों व बड़े शिव मंदिर में हजारों भक्तों का मेला लगता है तो कई शिवधाम में विवाह उत्सव का आयोजित किया जाता है।  इसके साथ ही भगवान की शोभायात्रा भी निकाली जाती है।

 

महापर्व महाशिवरात्रि पर खास योग

शनि प्रदोष और सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग

अबकी साल त्रिग्रही योग का भी होगा लाभ 


शिव आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि 18 फरवरी को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर साधना में सफलता देने वाला त्रिग्रही योग के साथ शनि प्रदोष और सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग बन रहा है। रात्रि के चारों पहर शिव आराधना मठ-मंदिरों में होगी। शहर के शिव मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान होंगे।

इस दौरान शिवालयों व बड़े शिव मंदिर में हजारों भक्तों का मेला लगता है तो कई शिवधाम में विवाह उत्सव का आयोजित किया जाता है।  इसके साथ ही भगवान की शोभायात्रा भी निकाली जाती है।

ज्योर्तिर्विद् आचार्यों के अनुसार इस साल फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी शनिवार को रात 8 बजकर 2 मिनट से अगले दिन 19 फरवरी को शाम 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। शिवरात्रि में निशीथ काल पूजा का मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। पर्व पर शनिदेव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान रहेंगे। साथ ही सूर्यदेव शनि की राशि कुंभ में चंद्रमा के साथ विराजित रहेंगे। ग्रहों की यह स्थिति त्रिग्रही योग का निर्माण करेगी।

कहा जाता है कि त्रिग्रहों की यह स्थिति साधक को महादेव की आराधना का विशेष लाभ प्रदान करेगी। इसके दो दिन बाद 20 फरवरी को सोमवती अमावस्या का संयोग बनेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*