जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोहिनी एकादशी में ‘त्रिस्पृशा’ का दुर्लभ संयोग, यह होगा लाभ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show आज 23 मई 2021 विक्रम संवत 2078की वैशाख शुक्ल एकादशी के दिन घर के सभी सदस्य यह एक दिन का व्रत अवश्य करें। जिंदगी मे ऐसे अवसर बार-बार नही आते। पद्मपुराण के अनुसार यदि सूर्योदय से अगले सूर्योदय तक थोड़ी सी एकादशी, द्वादशी, एवं अन्त में किंचित् मात्र भी त्रयोदशी हो, तो वह ‘त्रिस्पृशा-एकादशी’ कहलाती
 
मोहिनी एकादशी में ‘त्रिस्पृशा’ का दुर्लभ संयोग, यह होगा लाभ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

आज 23 मई 2021 विक्रम संवत 2078की वैशाख शुक्ल एकादशी के दिन घर के सभी सदस्य यह एक दिन का व्रत अवश्य करें। जिंदगी मे ऐसे अवसर बार-बार नही आते।

पद्मपुराण के अनुसार यदि सूर्योदय से अगले सूर्योदय तक थोड़ी सी एकादशी, द्वादशी, एवं अन्त में किंचित् मात्र भी त्रयोदशी हो, तो वह ‘त्रिस्पृशा-एकादशी’ कहलाती है।यदि एक ‘त्रिस्पृशा-एकादशी’ को उपवास कर लिया जाय तो एक सहस्त्र एकादशी व्रतों का फल (लगभग पुरी उम्रभर एकादशी करने का फल )प्राप्त होता है ।

‘त्रिस्पृशा-एकादशी’ का पारण त्रयोदशी मे करने पर 100 यज्ञों का फल प्राप्त होता है । प्रयाग में मृत्यु होने से तथा द्वारका में श्रीकृष्ण के निकट गोमती में स्नान करने से, जो शाश्वत मोक्ष प्राप्त होता है, वह ‘त्रिस्पृशा-एकादशी’ का उपवास कर घर पर ही प्राप्त किया जा सकता है, ऐसा पद्मपुराण के उत्तराखण्ड में ‘त्रिस्पृशा-एकादशी’ की महिमा में वर्णन है !

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*