सावन के पहले सोमवार को स्वयंभू बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर बरठी स्टेशन स्थित स्वयंभू बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मान्यता है कि स्वयंभू बाबा कालेश्वर नाथ के दर्शन से अकाल मृत्यु नहीं होती है और सभी मनोकामना की पूर्ति होती है।
बाबा कालेश्वर नाथ में भीड़ को देखते हुए भारी मात्रा में महिला पुलिसकर्मियों सहित सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहे। लगातार सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष विमलेश कुमार मौर्य निगरानी करते रहे सोहदो एवं जेब कतरों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज कुमार पाठक, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय तथा तहसीलदार विकासधर निगरानी करते रहे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को विशेष निर्देश भी दिया ।
मान्यता है कि बाबा कालेश्वर नाथ की मंदिर को तोड़कर अंग्रेजों द्वारा रेलवे लाइन बनाई जा रही थी। अंग्रेज अधिकारियों द्वारा टेस्टिंग के लिए जब ट्रेन की बोगी जा रही थी तो मंदिर के समीप खाई में अधिकारियों की बोगी समा गई। जिसको लेकर मृतक अंग्रेज अधिकारी की पत्नी ने स्टेशन पर एक शिलापट्ट भी लगाया है। उसके बाद पुनः मंदिर को बनाकर रेलवे लाइन को मोड़ते हुए स्टेशन बनाया गया।
जो लोग सच्चे मन से बाबा की पूजा करते हैं उनकी मनोकामना निश्चित पूरी होती है, इसीलिए यहां चंदौली जनपद के आसपास के जनपदों सहित बिहार के भी भक्तों का जमावड़ा होता है। शिवरात्रि एवं सावन के सोमवार में बाबा के पूजन के लिए विशेष भीड़ इकट्ठा होती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*