जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चहनिया शिव मंदिर में शिवलिंग की हुई स्थापना

 

चंदौली जिले के चहनिया स्थित शिव मन्दिर पर शिवलिंग पुनर्स्थापना कार्यक्रम के चौथे दिन शिवलिंग, नन्दी व हनुमान मूर्ति का मंत्रोच्चारण कर स्थापना किया गया । वाराणसी व क्षेत्रीय ब्राम्हणों द्वारा सुबह के बाद गांव सभा के मंदिरों का फेरा कराया गया। वही देर शाम को हरिकीर्तन का आयोजन हुआ।


बताते चलें कि चहनिया शिव मंदिर पर शिवलिंग खंडित हो गया था। नये शिवलिंग की पुनर्स्थापना कार्यक्रम का आयोजन 12 जुलाई से शुरू है । गुरुवार को चौथे दिन नये शिवलिंग, नन्दी व हनुमान जी मूर्ति का मंत्रोच्चर के साथ मन्दिर में स्थापना हुआ। 


गुरुवार की सुबह अन्न से निकालकर वाराणसी व क्षेत्रीय ब्राम्हणों पं लल्लन तिवारी,पं रासबिहारी पाण्डेय, भुलेंद्र दूबे, उपेंद्र त्रिपाठी,रामजन्म पांडेय व सोनू पांडेय ने मंत्रोच्चारण का कार्यक्रम संकल्पधारियों सतीश गुप्ता, सावित्री गुप्ता,संजय सोनकर,सुनीता देवी,सोनू यादव ,रूबी यादव,सुनील यादव ,रिंकू देवी आदि के द्वारा चलता रहा। ततपश्चात शिवलिंग व अन्य प्रतिमाओं को पूरे कस्बा में गाजे बाजे के साथ घुमाकर बलुआ में गंगा,खण्डवारी मन्दिर,काली मंदिर,डीह बाबा,बंजरिया बीरबाबा, पंचमुखी हनुमान,शनिदेव बाबा, लक्षुब्रम्ह बाबा आदि मंदिरों देवालयों पर भ्रमण कराया गया। 


इसमें प्रधान सावित्री देवी,योगेंद्र मिश्रा,रामजी मोदनवाल,गोपाल गुप्ता,आनन्द सिंह,शिवलाल जायसवाल,जयशंकर जायसवाल,बृजेश गुप्ता,राकेश जायसवाल ,सन्तोष मोदनवाल आदि लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*