CBSE हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता में देश-विदेश की 29 टीमों ने दिखाया दमखम
चंदौली जिले में सीबीएससी द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के शारीरिक संवर्धन हेतु आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगित 2024 अण्डर-14, 17 और 19 का आयोजन जनपद के जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर मे 14 अक्टूबर से चलकर आज तीसरे दिन को पहुँच गया।
इस प्रतियोगिता मे आए देश-विदेश की कुल 29 टीमों ने प्रतिभाग किया है, जिन्हे 2 पूल में बांटकर खेलने का मौका दिया जा रहा है। प्रत्येक टीम को एक-दूसरे से तीन-तीन मैच खेलना है। प्रत्येक टीम सेमी फाइनल व फाइनल के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्रतिद्वन्दी को मात देते हुए अपनी जगह बनाने मे जुड़ी हुई है।
सूचना मिलने तक अन्डर-14 मे केएन मोदीनगर ने शारजाह को 2-0 से, वेल्लामल चेन्नई ने जे एस को 6-1 से, जेवियर पंजाब ने शोलापुर को 3 - 2 से परास्त किया। अन्डर-17 मे केएन ग्लोबल व राजस्थान के बीच मैच बराबर रहा। माहेश्वरी राजस्थान ने बालभवन दिल्ली को 10 - 8 से, ओमान ने राजघाट वाराणसी को 9 - 7 से अपने नाम कर लिया। अन्डर 19 मे सवाई भवानी सिंह राजस्थान ने कर्नाटक को 9 - 7 से, माडर्न स्कूल बिहार ने डीडीपएस को 11 - 5 से, पीएसबीबी कर्नाटक को वॉक ओवर दिया गया।
16 सदस्यीय निर्णायक दल अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से इस खेल को सम्पन्न कराने मे जुटी रही ।
प्रत्येक टीम को जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर तक आने मे कोई परेशानी न हो इसके लिए श्री श्रवण शर्मा व अभिषेक यादव जी दिशानिर्देश करते रहे। समस्त कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से हो सके इसके लिए श्री कृष्णा सिंह जी व जय प्रकाश सिंह जी ने रात-दिन प्रयास कर रहे है। कैश व्यवस्था की जिम्मेदारी संजय कुमार व अनिल कुमार सिंह ने संभाली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*