
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली के कटेसर गांव के समीप जीटी रोड पर गुरुवार की शाम ट्रेलर की चपेट में आने से कटेसर निवासी बाबू (27) नाम के एक राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। साथ ही ट्रेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा रहै कि बाबू शाम को बाइक से कहीं जा रहा था। उसी दौरान रामनगर की तरफ जा रहे ट्रेलर के पिछले पहिया की जद में आकर वह फंस गया। इसके चलते कुछ दूर तक वह ट्रेलर संग घसीटता हुआ चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना देख आसपास के लोगों ने ट्रेलर को रोकवाया और घटना की तत्काल पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के पिता मोतीलाल की पांच साल पहले की मौत हो चुकी है। बाबू की शादी डेढ वर्ष पूर्व अंजना से हुई थी। उसके पास एक डेढ़ माह की बच्ची भी है। पत्नी इन दिनों मायके परसौंधा में रह रही है। मृतक के दो भाई राजा व राजू हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*