जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदाईत गांव में जन चौपाल में उमड़ी भीड़, विधायक ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन

समस्या का समाधान हेतु तहसील में आएं, जिससे समस्या का त्वरित निदान किया जा सके। सुबह से ही ग्रामीणों का जमावड़ा जन चौपाल में लगा रहा। 
 

नियामताबाद क्षेत्र चंदाईत गांव में जनचौपाल

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल रहे मौजूद

पंचायत भवन का भी किया गया अनावरण 

चंदौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र चंदाईत गांव में जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार चलो चंदौली अभियान के तहत प्रशासन आपके द्वार जनसंपर्क और जन चौपाल अभियान के प्रथम चरण में ग्राम चौपालों में जन चौपाल लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड नियामताबाद स्थित ग्रामसभा चंदाईत में जन चौपाल लगाया गया।

MLA Ramesh Jaiswal

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। ग्राम प्रधान चंदाईत रामआसरे सिंह व खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने विधायक व उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार को गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया।

विधायक द्वारा पंचायत भवन का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास की तरफ अग्रसर है जन चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। चौपाल के माध्यम से आप अपनी समस्याओं को रख सकते हैं और किसी भी समस्या का निदान कराना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपने 5 साल के कार्यकाल में आपकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए ही मैं विधायक बना हूं।

MLA Ramesh Jaiswal

 वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि चौपाल के माध्यम से आप सभी की समस्याओं का निराकरण कराना ही प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है। समस्या का समाधान हेतु तहसील में आएं, जिससे समस्या का त्वरित निदान किया जा सके। सुबह से ही ग्रामीणों का जमावड़ा जन चौपाल में लगा रहा। 

खाद रसद, जिला सहकारी बैंक, प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,लघु सिंचाई ,आयुष,पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, सेवायोजन एवं व्यवसायिक, महिला कल्याण विभाग, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,समाज कल्याण, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का प्रयास भी किया गया कुछ आवेदकों तुरंत ही उनका निराकरण भी किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 210 लोगों का ओपीडी किया गया। 

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी वाई के यादव, राम अवध यादव, पचोखर आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी नीलम, नवीन श्रीवास्तव, लेखपाल नीतू मौर्या, सर्वजीत सिंह, जितेंद्र वर्मा,सचिव संजय शर्मा, आरबी यादव, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक प्रवीण सिंह, विद्युत विभाग के अवर अभियंता मोहम्मद शाहिद,पचोखर ग्रामप्रधान महेंद्र श्रीवास्तव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की  अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राहुल सागर व संचालन धनंजय सिंह ने किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*