जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

LBS के छात्रसंघ के चुनाव में नामांकन, अध्यक्ष पद पर 3 व उपाध्यक्ष के लिए 2 उम्मीदवार

लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव के नामांकन हो रहा है।  वहां की राजनीति अब गर्माने लगी है। इस दौरान अध्यक्ष पद तथा उपाध्यक्ष पद के लिए ज्यादा गहमागहमी देखने को मिल रही है ।
 

छात्रसंघ चुनाव में नामांकन, 14  उम्मीदवारों ने किया नामांकन, दो पदों के लिए गहमागहमी

चंदौली जिले के लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव के नामांकन हो रहा है।  वहां की राजनीति अब गर्माने लगी है। इस दौरान अध्यक्ष पद तथा उपाध्यक्ष पद के लिए ज्यादा गहमागहमी देखने को मिल रही है । चुनाव में विभिन्न पदों के लिए आज 14  उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया।

Nomination LBS PG College

बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ के चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ एकजुट होकर नामांकन का कार्य आज शुरू कर दिया गया है। आज अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें अजय यादव , अभिषेक कुमार पुत्र सुभाष चंद्र , अभिषेक कुमार  पुत्र  योगेन्नेद्र प्रसाद,  नामांकन किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर 2 उम्मीदवार मैदान में आए। इसके लिए कृष्णकान्त सिंह  चौहान ,अमित यादव द्वारा नामांकन किया गया। 

lbs suchi

Nomination LBS PG College

 

चुनाव में कला संकाय प्रतिनिधि के लिए कुल 5 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें आशीष कुमार, अरुण कुमार ,अभिषेक यादव उपेन्द्र कुमार, अंगद चौहान तथा पुस्तकालय मंत्री के लिए द्वारिकानाथ  यादव  सुजीत कुमार  ने नामांकन किया है। इसके अलावा महामंत्री पद पर दो उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया। नामांकन करने वालों में कमलेश यादव ,विशाल यादव  शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*