जान से मारने की कोशिश करने वाला अभियुक्त चढ़ा अलीनगर पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी पुलिस
अलीनगर पुलिस ने आनंद जायसवाल को किया गिरफ्तार
जान से मारने का कर रहा था प्रयास
कई दिनों से तलाश रही थी इसको पुलिस
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने जान से मारने की नियत से गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने वाले शातिर अभियुक्त आनन्द जायसवाल व सोनू निवासी गंजख्वाजा थाना अलीनगर को गिरफ्तार किया गया है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा की टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुक़दमा अपराध संख्या 178/24 धारा 109/352/324(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में अभियुक्त आनन्द जायसवाल उर्फ सोनू पुत्र स्व0 राजेश जायसवाल निवासी गंजख्वाजा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्धा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दिनांक को 10.08.2024 को वादी उमेश बिन्द पुत्र श्री रामकृत ग्राम नदेसर थाना अलीनगर जिला चंदौली द्वारा थाना अलीनगर पर तहरीर दिया गया कि दो तीन दिन पहले मेरे गाँव के राम बिलास पुत्र छोटे लाल की मैजिक से गाड़ी की बैटरी चोरी हो गयी थी। इसी क्रम में दिनांक 8-9/8/2024 की रात मे समय करीब 01:00 बजे मीरजापुर के तरफ से आयी एक पिकअप गाड़ी नंबर UP67AT6746 गांव के बाहर सडक पर रुकी तो गाव के राम विलास के पिता छोटे ने सोचा कि पिकअप गाड़ी से फिर से चोर आए है। लोगो ने उस पिकअप गाड़ी को पिछा करके रोकना चाहा तो पिकअप का चालक गाड़ी लेकर भागने लगा कुछ दूर आगे सडक के किनारे धान के खेत पिकअप पलट गई। ड्राइवर खालासी भाग गये।
वादी के पिता ने वादी को फोन करके बताया कि गाँव मे चोर आए है। तब वादी सैयदराजा से अपनी पिकअप गाड़ी से UP67AT9227 से गांव के बाहर पहुंचा था कि उसी समय ग्राम गंजख्वाजा के रहने वाले मोनू जायसवाल उर्फ अरविन्द अपनी बोलेरो गाड़ी नम्बर UP67AH0385 से दो तीन लोगो के साथ आया और वादी पिकअप गाडी मे धक्का मारकर शीशा तोड दिया और वादी व अन्य लोगो के विरोध करते हुए उनको रोकने पर मोनू जायसवाल उर्फ अरविन्द ने जान से मारने की नियत से वादी व अन्य लोगो के उपर बोलेरो गाड़ी चढाने का प्रयास किया। वादी व अन्य लोग किसी तरह से खेतो भागकर खुद अपनी जान बचाए तथा मुल्जिमान गाली देते हुए बोलेरो गाड़ी लेके भाग गए थे।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक राजेश कुमार राय, कांस्टेबल विजय कुमार कोरी, कांस्टेबल अमित सिंह सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*