छुट्टी के दिन निरीक्षण करने पहुंचे BDO साहब, देखा कठौरी गांव की गौशाला का हाल
बिना परमिशन के गौशाला में नहीं कर सकते एंट्री
आश्रय में लगा सीसीटीवी कैमरा
बीडीओ साहब ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
चंदौली जिले के नियमताबाद के खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने कठौरी गांव स्थित गौशाला का रविवार की शाम को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंश के रखरखाव की स्थिति देखी और आश्रय में एंट्री होने से पहले लोगों को दिशा निर्देश दिया जाए।और किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि रात में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए संरक्षित गोवंश का हालचाल लेने के लिए छुट्टी वाले दिन देर शाम खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला व एडीओ पंचायत धर्मेंद्र सिंह ने कठौरी गांव में बने गौशाला पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने गौशाला का निरीक्षण कर प्रधान प्रतिनिधि कमलेश बिन्द से जानकारी ली।गौशाला में चारों तरफ तिरपाल लगाने की व्यवस्था देखकर प्रशंसा की। कुछ गोवंश को अपने हाथ से खण्ड विकास अधिकारी ने गुड खिलाया। और साथ ही निर्देश दिया कि पशुओं को खाने पीने में किसी प्रकार की समस्या ना हो।कोई अराजक तत्व गौशाला में एंट्री ना कर सके. जो कि शासन आदेश है कि गोवंश आश्रय का दरवाजा बंद रहना चाहिएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने बताया कि समय-समय पर गौशाला का निरीक्षण किया जाता है। ठंड को देखते हुए कभी दिन में तो कभी रात में निरीक्षण कर व्यवस्था देखता हूं। गोवंश को सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा व हैलोजन बल्ब लगाया गया। कोई अराजक तत्व गौशाला में एंट्री ना कर सके. जो कि शासन आदेश है कि गोवंश आश्रय का दरवाजा बंद रहना चाहिएं। कुछ लोग गोवंश आश्रय में प्रवेश करना चाहते हैं लेकिन उनके लिए सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी दशा में उच्च अधिकारियों से आदेश व अधिकारियों के मौजूद में गोवंश आश्रय का दरवाजा खुल सकता है.उन्होंने कहा कि गोवंश को लेकर मेरी सेवा की अभाव रहता है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*