बड़े आराम से बाइक गायब कर देते हैं चोर, देख लीजिए इसका नमूना
देखिए बाइक चोरी का वीडियो
आईपी मुगल मॉल से दिन दहाड़े बाइक चोरी
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
आपको बता दें कि मुगलसराय लेडुआपुर गांव के सुरेश यादव अपनी काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक UP67X6060 लेकर आईपी मुगल स्थित स्मार्ट बाजार में जरूरत की समान खरीदने के लिए गए थे। जैसे ही गाड़ी खड़ी करके वो अंदर गए गए, वहां पहले से मौजूद और घात लगाए बैठे चोरों ने उनकी बाइक उड़ा दी।
जैसे ही भुक्तभोगी सामान लेकर बाहर आया तो बाइक को न देखकर भौंचक्का रहा गया। आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ अता पता नहीं चला तो सुरेश यादव थक हारकर चंदासी स्थित पुलिस चौकी पर तहरीर लेकर पहुंचे।
सुरेश यादव ने बताया कि तहरीर देने पर भी पुलिस द्वारा रिसिविंग नहीं दी गयी। बल्कि चौकी प्रभारी खुशबू यादव ने बताया कि बाइक चोरी कि सूचना प्राप्त हुयी है। प्राप्त तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल कर के प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।
इसके बाद जब अगल बगल के कैमरा खंगालने पर देखा गया तो पता चला कि चोर आसानी से बिना पुलिस भय के बाइक को लेकर चंपत हो रहा है, जबकि मुगलसराय चंदासी पुलिस चौकी से चंद क़दम की दूरी पर ही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*