जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा में डूबने से बच गई नाव, जा सकती थी कई लोगों की जान

नाव चलाने वाले मल्लाहों की लापरवाही और नाव में बैठने वालों को लोगों की जल्दबाजी कभी जानलेवा साबित हो जाती है। बच्चों की मनौती के लिए मां गंगा को आर पार का माला चढ़ाने के चक्कर में कई लोगों की जानपर आफत आ सकती थी। 
 

चंदौली जिले के श्रद्धालुओं ने कूदकर बचाई जान

रौना गांव में गुरुवार को हुआ था हादसा

ऐसी घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत

क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के चक्कर में होता है हादसा

चंदौली जिले में नाव चलाने वाले मल्लाहों की लापरवाही और नाव में बैठने वालों को लोगों की जल्दबाजी कभी जानलेवा साबित हो जाती है। बच्चों की मनौती के लिए मां गंगा को आर पार का माला चढ़ाने के चक्कर में कई लोगों की जानपर आफत आ सकती थी। 


बताया जा रहा है कि जिले के रौना गांव में गुरुवार को उस समय एक बड़ा हादसा बच गया, जब नाव में सवार होकर कुछ महिलाएं गंगा आर-पार कर पूजन करना चाह रही थीं। इस वक्त नाव में पानी भरने लगा और नाव डूबने की स्थिति में आ गई। लेकिन महिलाएं कूद कर अपनी जान बचा लीं। 
 

आपको बता दें कि कुराहना गांव के पप्पू तिवारी के घर में बच्चों की मनौती के अनुसार मां गंगा को आर पार का माला चढ़ाना था। लोग पूजा पाठ करते हुए मां गंगा के तट पर पहुंचे और वहां पहले से मौजूद एक छोटे नाव में संख्या से अधिक सवार होने लगे। कुछ दूर गंगा में जाने के बाद नाव डूबने लगी। 

बताते चलें कि जहां नाविक के हाथ पांव फूल गए। वहीं नाव में सवार सभी महिलाएं नाव से कूदने लगीं। यह तो संयोग था कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ और सभी सकुशल निकल गए। लोगों की मानें तो नाविक क्षमता से अधिक सवारी अपने नाव में लालचवश बैठाते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*