सम्पत्ति को लेकर भाई बहन में विवाद, गढ़ी जाती है मनमानी कहानी, कर रहे हैं दोषारोपण
मकान पर नाम लिखवाने को लेकर हुई मारपीट
मकान मालकिन को मिली है जान से मारने की धमकी
पुलिस कर रही है लीपापोती
अब तक हुयी है 107-116 की कार्रवाई
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सिद्धार्थ पुरम कलश मंडल के पीछे एक भवन पर नाम लिखने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं, जबकि एक पक्ष की ओर से मकान मालिक सहित नौकरानी भी घायल हो गई। इतना ही नहीं भवन मालकिन को जान से मारने की धमकी भी मिली, जिसकी लिखित तहरीर देकर मुगलसराय कोतवाली को न्याय की गुहार लगाई। वहीं मुगलसराय कोतवाल का कहना है कि दोनों ओर से 107-116 कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सुभाष नगर की रहने वाली राजकुमारी ने बताया कि 16 अप्रैल समय 3 बजे दक्षिणी पटरी सिद्धार्थ पुरम कलश मंडल के पीछे मेरा एक भवन है, जिसमें रोहित और राहुल सचदेवा, विजय कुमार और सुरभि सचदेवा ने बिना बताए मकान के गेट पर पेंटर को बुलाकर अपना लिखवाना चाह रहा था। जब इसका मैं विरोध किया तो मुझे थप्पड़, लात-घूसों से मरने लगा। इतना ही नहीं मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
Respected Sir/ Ma'am,
— Siddhant Magan (@MaganSiddhant) April 16, 2024
I have already informed all the incidents and added some photos of my parents. @myogioffice @dgpup @UMahilaayog @dmchandauli @cop_anirudha
I am requesting a quick action by the team. Our lives are in danger. pic.twitter.com/gAvvFCRnjU
इस दौरान राहुल ने कहा कि यह मकान में जबरन तुम सभी से गुंडे के बल पर ले लूंगा। पुलिस व कचहरी मेरी कुछ नहीं उखाड़ पाएगा। बेहतर यही होगा कि घर छोड़ दो या हमारे नाम लिख दो वरना किसी भी समय दुर्घटना तुम सभी के साथ हत्या करवा दूंगा।
जब आसपास के लोग शोर सुनकर इकट्ठा हुए और इस दौरान बीच बचाव करने आए तो उन लोगों ने उसके पति व नौकरानी को बुरी तरह से मारकर घायल कर दिए। जिसकी सूचना 112 पर दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। इतना ही नहीं जब इसकी शिकायत मुगलसराय कोतवाली को दी लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
My mother has already submitted the application in order to file a FIR but the local police did not take any further action. Our life is in danger.
— Siddhant Magan (@MaganSiddhant) April 16, 2024
The copy of this application has already been sent to the SP Chandauli and SHO PT. Deen Dayal Upadhyay Nagar. https://t.co/E9Wa3ugmmw pic.twitter.com/wldUg0pC3e
पीड़ित पक्ष ने सोशल मीडिया पर भी लिखकर आला अफसरों व मुख्यमंत्री तक गुहार लगायी है।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि यह भवन का विवाद भाई-बहन से चल रहा है। पूर्व में इनके पिता ने दोनों लोग को आपस में बंटवारा कर दिया था। नीचे का भवन भाई का और ऊपरी हिस्से बहन का है। लेकिन इसमें से एक पक्ष किसी बात के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से 107/116 की कार्रवाई की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*