सड़क पर उड़ रहे मांझे ने बुझा दिया एक घर का चिराग, दूसरे की हालत खतरे से बाहर
मांझे के धागे के चलते हादसे की आशंका
पुरानी जीटी रोड पर नई बस्ती के समीप हादसा
दो बाइक सवार दोस्त हुए थे घायल
ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर एक की मौत
दूसरे का चल रहा है इलाज
घटना के बारे में श्रेयांश जायसवाल के परिजनों ने बताया कि घायल श्रेयांश जायसवाल की आज सबेरे जब डॉक्टरों ने चोट व गले की सफाई की तो पता चला कि उसके गले में भी घाव था और पतंग के मांझे से वह जख्मी हुआ है। हालांकि घायल श्रेयांश अभी घटना के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ है।
बताया जा रहा है कि मुगलसराय में रेलवे में टीटीई पद पर तैनात कैलाशपुरी निवासी अजय सिंह उर्फ बबलू के पुत्र अनुराग सिंह की मौत की सूचना पर नगर के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं परिवार में कोहराम मच गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टीटीई का इकलौता पुत्र अनुराग सिंह और मैनाताली निवासी दवा व्यवसायी रवि जायसवाल का पुत्र श्रेयांश जायसवाल एक निजी विद्यालय में बारहवीं में एक साथ पढ़ते थे और दोनों अच्छे दोस्त थे। शनिवार को दोनों एक बाइक पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने गए थे। उसके बाद वे किसी रेस्टोरेंट में खाने के लिए गए थे। शाम को दोनों वापस लौट रहे थे। तभी नई बस्ती के समीप बाइक चला रहे श्रेयांश जायसवाल के गर्दन में मांझे की डोर आ गयी और उसने तत्काल ब्रेक मारकर बाइक रोकनी चाही तभी बाइक फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई।
इसे भी पढ़ें - नई बस्ती के पास डिवाइ़डर से टकराए बाइक सवार दो दोस्त, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर ले गए। यहां चिकित्सकों ने अनुराग सिंह को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही अजय सिंह के घर कोहराम मच गया। वहीं श्रेयांश की उपचार जारी है। अनुराग की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गयी।
सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि हादसे के बाद अनुराग गाड़ी पर बैठकर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर गया। जबकि बाइक चला रहे श्रेयांश की हालत गंभीर थी। लेकिन ट्रामा सेंटर में पहुंचने के बाद जैसे ही अनुराग को स्ट्रेचर पर लिटाया गया। उसकी भी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान अनुराग की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि संभवत: उसकी अंदर की पसली टूट कर अंदर ही धंस गई और अंदरूनी ब्लीडिंग से उसकी मौत हो गई। वहीं श्रेयांश का पूरी रात उपचार चला है, जिससे फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*