CO अनिरुद्ध सिंह ने स्कूली बच्चों को दिए टिप्स, वार्षिकोत्सव में प्रदर्शन को सराहा
आत्म-संयमता, गुरुओं का सम्मान एवं सकारात्मक सोच जरुरी
अच्छी सोच इंसान को विकास की ओर अग्रसर करता है
एनुअल फंक्शन में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बढ़ाया हौसला
चंदौली जिले मे शुक्रवार को सुपर विंग प्रीस्कूल एवं शाह इंग्लिश स्कूल पड़ाव का वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आत्म-संयमता, गुरुओं का सम्मान एवं सकारात्मक सोच ही इंसान को विकास की ओर अग्रसर करता है। बच्चों को मोबाइल एडिक्शन से बचाए । सोशल मीडिया से सावधान रहें और बच्चों को अपने देख रेख में ही मोबाइल का प्रयोग करने दे।
उक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया । जिसमें डांस, सॉन्ग, एकांकी, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को भी प्रस्तुत किया गया। नन्हे नन्हे बच्चों के डांस ने लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में याहिया खान बब्बन, गुरदीप सिंह ,चंद्रशेखर जायसवाल, प्यारेलाल अग्रहरि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अजहर, अर्शी, जरीन, पूजा, शबनम, नीतू , अंबालिका इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंबालिका एवं इम्तियाज़ खान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के डायरेक्टर अमरनाथ गुप्ता ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*