जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसोसिएशन आफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के निर्देश पर ज्ञापन, मांगों को लेकर दी चेतावनी

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के महामंत्री बृजभूषण ने कहा कि यदि हमारी मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं तो 21 अगस्त से कार्य बहिष्कार कर ऑनलाइन ऑफलाइन कार्य को बाधित कर देंगे।
 

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ ने दिया ज्ञापन

अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली को लेकर नाराजगी

पक्षपात का आरोप लगाकर दिया ज्ञापन

चंदौली जिले के नियामताबाद में एसोसिएशन आफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ जनपद चंदौली महामंत्री बृजभूषण के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह को पत्रक सौंपकर पूरे मामले से अवगत कराया गया।

आपको बता दें कि अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ चंदौली महामंत्री बृजभूषण ने कहा कि एनएचएम द्वारा लागू किया गया, अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली सही है तो सभी कर्मचारियों पर लागू होना चाहिए। बस सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पर लागू कर पक्षपात किया जा रहा है। सरकार द्वारा ऐसे भेदभाव पूर्ण नीति से प्रदेश के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों में रोष व्याप्त है।

Community Health Officer Association

 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के महामंत्री बृजभूषण ने कहा कि यदि हमारी मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं तो 21 अगस्त से कार्य बहिष्कार कर ऑनलाइन ऑफलाइन कार्य को बाधित कर देंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

विरोध प्रदर्शन करने वाले और पत्रक सौंपने वालों में  गौरव, मोहन, वंश नारायण,राकेश, रवि, मधु, ममता, सोनाली,प्रतिभा,श्रुति ,रविका, शालिनी आदि सीएचओ उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*