जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नियामताबाद ब्लॉक के इन केन्द्रों पर 18 नवंबर को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए पूरी लिस्ट

18 नवंबर दिन बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद ब्लॉक के साथ इन ग्रामीण सेंटरों पर भी कोविड 19 की वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाने वाला है
 

नियामताबाद ब्लॉक में लगेगी कोरोना वैक्सीन

इन केन्द्रों पर 18 नवंबर को होगा वैक्सीनेशन 

जानिए पूरी लिस्ट

चंदौली जिले में 18 नवंबर दिन बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद ब्लॉक के साथ इन ग्रामीण सेंटरों पर भी कोविड 19 की वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाने वाला है..इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद के द्वारा ब्लाक के पूरे केन्द्रों की यह सूची जारी की गयी है... 

1 - धपरी उपकेंद्र 

2- रोहणा प्राथमिक विद्यालय

3-  कठौरी शंकर जी का मंदिर

4- नरैना

5- महदेउल  प्राथमिक विद्यालय

6- गोधना मडई

7- बिलारीडीह  प्राथमिक विद्यालय

8- गोधना प्राथमिक विद्यालय

9- गौरी प्राथमिक विद्यालय

10- लाखापुर आंगनबाड़ी केंद्र

11- नदेसर प्राथमिक विद्यालय

12- सिरसी पंचायत भवन

13- रेमा उपकेंद्र

14- गुवास प्राथमिक विद्यालय

15- भटरिया प्राथमिक विद्यालय
16- साहू क्लिनिक रेमा

17- भरछा उच्च माध्यमिक विद्यालय

18- तलपरा प्राथमिक विद्यालय

19- भरछा रविदास मंदिर

20-सुरौली प्राथमिक विद्यालय
 
21-अमोघपुर उपकेंद्र

22-भोगवारे

23-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*