मुगलसराय पुलिस टीम व सर्विलांस व स्वाट टीम ने पकड़ा ईनामी बदमाश, कब से फरार चल रहा था शेरू
मुगलसराय पुलिस को मिली कामयाबी
गिरफ्त में आया 20,000 का शातिर ईनामिया
जानिए किस मामले में था वांछित
चंदौली जिले की थाना मुगलसराय पुलिस टीम व सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में गैगेस्टर अभियोग के 20,000 के ईनामिया पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम व स्वाट, सर्विलांस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 436/2024 धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में 20,000 रुपये पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार यादव उर्फ शेरू पुत्र नन्दलाल यादव निवासी चकरपानपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज पडाव चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार यादव का आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या-312/2023 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 419/420 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.मुकदमा अपराध संख्या-09/2020 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 419/420 भादवि थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
3.मुकदमा अपराध संख्या- 123/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधि0 थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
4.मुकदमा अपराध संख्या -193/2017 धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
5.मुकदमा अपराध संख्या -296/19 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 419/420 भादवि थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
6.मुकदमा अपराध संख्या – 307/2018 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष मिश्रा, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबलअतुल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल गणेश तिवारी, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव सर्विलांस टीम से सम्मलित रहे। वही हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रामानन्द यादव सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*