जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पालिका-नगर पंचायतों की समस्या के लिए इन नंबरों पर करें फोन, होगा तत्काल एक्शन

चंदौली जिले में नगर निकाय क्षेत्र में प्रकाश, जलभराव और गंदगी से जुड़ीं समस्याओं की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया गया था। पिछले 15 दिनों से यह नंबर काम नहीं कर रहा है।
 

डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का नंबर है खराब

इस नंबर करें अपनी शिकायतें

18001800101 नंबर पर शिकायतें होंगी दर्ज

 

चंदौली जिले में नगर निकाय क्षेत्र में प्रकाश, जलभराव और गंदगी से जुड़ीं समस्याओं की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया गया था। पिछले 15 दिनों से यह नंबर काम नहीं कर रहा है। अधिकारी एक-दूसरे को पत्र भेजकर कोरम पूरा कर हैं। 

आपको बता दें कि जिले की जनता की सहूलियत के लिए सरकार ने नगर पालिका, नगर पंचायतों में डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटरों का संचालन शुरू किया था। इसके लिए शासन स्तर से टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया गया था। इस पर आमजन सुबह दस से शाम पांच बजे तक नगर क्षेत्र में सफाई, सीवर समेत अन्य समस्याओं से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं। जिले में इसका कमांड कंट्रोल रूम नगर पालिका पीडीडीयू नगर में बनाया गया है। यहां आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाने का दावा किया जाता है।

लोगों का कहना है कि यह नंबर पिछले 15 दिनों से नंबर खराब चल रहा है। इसके चलते लोग अपनी शिकायतें नहीं कर पा रहे हैं। इसका संज्ञान लेने की अपील की गयी है, ताकि इस सुविधा का लोग लाभ उठा सकें।

आपको याद होगा कि प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल रूम सफाई की समस्या से निजात दिलाएगा। इसके लिए चार अंकों का एक नंबर भी जल्द जारी किया गया है। उसके अलावा 18001800101 नंबर पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*