कच्ची नींद में छत से गिरा रेस्टोरेंट का कर्मचारी, अस्पताल जाते-जाते हो गयी मौत
देसी तड़का रेस्टोरेंट के कर्मचारी की मौत
छत से गिरकर हुआ था घायल
अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव का था निवासी
चंदौली जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर पुलिस चौकी के इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट की छत से गिरकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा युवक की मौत के कारणों की छानबीन में जुट गई है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के चन्दरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे की छत से गिरकर रविवार की अलसुबह 22 वर्षीय मजदूर राजू उर्फ छवि की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने परिवार वालों को घटना की जानकारी देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई खुर्द निवासी ब्रह्मानंद का पुत्र राजू उर्फ छवि चन्दरखा स्थित एक ढाबे पर मजदूरी करता था। शनिवार की देर शाम ढाबा बंद होने के बाद वह खाना खाकर छत पर सोने चला गया। रविवार की सुबह वह नींद में ही छत पर से नीचे गिर पड़ा, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायलावस्था में लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि राजू की मौत का समाचार सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस बाबत जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*