ट्रैक्टर व रोलर चलाकर कुचली गयी 219 पेटी शराब, देखें वीडियो
आबकारी विभाग ने करीब 6 लाख 62 हजार की शराब रौंदी
आबकारी विभाग व एसडीएम के नेतृत्व में कार्रवाई
आसपास खड़े होकर देखते रहे लोग
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस शराब की कीमत करीब 6 लाख 62 हजार 400 रूपए बतायी जा रही है। यह शराब अलीनगर रोड स्थित वार्ड एक गोदाम में रखी हुई थी। इस पर बुलडोजर चलाकर आबकारी विभाग के अधिकारी व पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय की मौजूदगी में नष्ट किया गया है।
आपको बता दें कि अलीनगर वार्ड के दिनेश्वर जायसवाल के नाम से देसी गोदाम था, जो 2022 और 23 में किसी कारण से अपने स्टॉक में बचाए हुए थे। वहीं शनिवार की दोपहर में डिप्टी उप आबकारी आयुक्त व संबंधित तहसील के एसडीएम विराग पांडेय के नेतृत्व में 219 पेटी शराब को बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि जो आबकारी गोदाम होते हैं, उन पर जो देसी मदिरा द्वितीय वर्ष में आती है, उसे 31 मार्च तक बेचे जाने के अंत तक परमिशन रहती है। अगर वह किसी कारण बिक्री नहीं हो पाती है तो फिर उसको विभाग भी नहीं लेता है। बाद में उसको बुलडोजर से नष्ट कर दिया जाता है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी विराग पांडेय ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। अलीनगर इलाके के दिनेश्वर जायसवाल अपने गोदाम में काफी पुरानी शराब रखे हुए थे। इसी गोदाम से 219 पेटी शराब को बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*