शीतलहर और ठंड का हाल जानने सड़क पर निकले डीएम साहब, रैन-बसेरों का किया दौरा
मुगलसराय कस्बे में देखी अलाव की सुविधा
रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
कर्मचारियों को दिए निर्देश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और प्रभारी अधिकारी नगर पालिका परिषद पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर द्वारा रैन बसेरा लाल बहादुर शास्त्री पार्क का औचक निरीक्षण किया गया। शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के रैन बसेरों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि किसी भी गरीब असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी वह असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने साथ ही नगर में जलाये गये विभिन्न स्थलों पर अलावों का निरीक्षण किया और वहां पर लोगों से बातचीत की।
इस निरीक्षण के दौरान रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। रैन बसेरा में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से खान-पान आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया। पानी एवं शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई गई। उन्होंने कहा कि आगंतुकों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने तथा निरंतर साफ-सफाई करने व निरंतर अलाव जलाने के लिए निर्देशित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*