जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लौंदा गांव के मुसलमानों ने लगाया नारा, चंदौली का सांसद कैसा हो..महेन्द्र नाथ पांडेय जैसा हो

सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के तीसरी बार चंदौली संसदीय लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलने के बाद जिले में पहली बार हो रहे आगमन पर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के लौंदा गांव के समीप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।
 

चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के तीसरी बार चंदौली संसदीय लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलने के बाद जिले में पहली बार हो रहे आगमन पर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के लौंदा गांव के समीप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।

 बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कई लोग घोड़े और ढोल नगाड़े लेकर उनके स्वागत में काफी देर तक सड़क पर खड़े रहे। हालांकि मंत्री जी अपने तय कार्यक्रम से कई घंटे देरी से पहुंचे। इसके बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।

 सड़क पर मौजूद स्वागत के लिए आतुर लोगों को देखकर डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने अपना काफिला रोका और मुस्लिम समुदाय लोगों के हाथों से माला और गुलदस्ते स्वीकार किया। इस दौरान वहां पर मौजूद 200 से ढाई सौ लोगों की भीड़ ने डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय की जय-जयकार की। यह कार्यक्रम युवा नेता सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की।

कहा जा रहा है कि वहां पर लोग इस बात का नारा लगाते रहे थे कि.. चंदौली का सांसद कैसा हो डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय जैसा हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*