राहुल गांधी के न्याय यात्रा का प्रभाव, आधे साथी छोड़कर भागे साथी, मुग़लसराय में PNG के उद्घाटन पर यूं बोले मंत्री जी
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय बयान
राहुल गाँधी की न्याय यात्रा छोड़कर भाग रहे उनके साथी
यात्रा का UP में कोई असर नहीं
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मोदी सरकार में जहां अभी तक बड़े-बड़े शहरों में पीएनजी गैस पाइपलाइन का कनेक्शन चालू हुआ है वहा चंदोली के छोटे जनपद के पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की नगरपालिका क्षेत्र में इस पाइपलाइन का उद्घाटन हुआ है और लोगों का लाभ मिलना चालू हो गया है।
इस पाइप लाइन से जहां गैस सिलिंडर को ले जाने और ले आने की मुसीबत से छुटकारा मिलेगा। वही सस्ता भी पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के न्याय यात्रा को 16 तारीख को चंदौली पहुंचने पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके न्याय यात्रा का प्रभाव यही है कि बिहार आते आते उनके गठबंधन के कई साथी उनका साथ छोड़कर दूसरी दिशा में चले गए।उनके पार्टी का कार्यक्रम है वह करें लेकिन उनके किसी यात्रा का कोई प्रभाव हम लोगों पर नहीं पड़ने वाला है।
वही किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के उपज का पांच से छह गुणा मूल्य बढ़ाया है। पार्टी हमेशा किसानों के दुख दर्द में खड़ी रहती है,उनकी जो भी कमी है उसे दूर करने का प्रयास किया जारा है और किसान हितों के लिए हमरो सदैव तत्पर हैं।
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा RSS पर बवाल कराने का आरोप लगाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ममता बनर्जी rss का नाम लेती है, उनके बंगाल में कानून का राज खत्म हो चुका है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने जनपद के पंडित कमला पति त्रिपाठी महाविद्यालय में भी छात्रों को स्मार्टफोन विधित किया
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*