अपने-अपने इलाके की समस्याओं को मीटिंग में रखेंगे सांसद, कल होगी रेल मंडल समिति की बैठक
पूर्व मध्य रेलवे के पांच सांसद सहित कई अन्य लोग करेंगे शिरकत
रेलवे के मंडल सभागार में होगी बैठक
महेंद्र नाथ पांडेय के साथ-साथ दर्शना सिंह को आया है बुलावा
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के संसदीय समिति की बैठक बृहस्पतिवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में होगी।
आपको बता दे की इस बैठक में आठ सांसद और एक राज्य सभा सांसद अपने-अपने क्षेत्र में रेलवे के विकास कार्यों पर मंथन करेंगे। साथ ही क्षेत्र में यात्री सुविधाओं पर चर्चा करेंगे। इसको तैयारी की जा चुकी है।
बताते चलें कि प्रति वर्ष समिति की बैठक में मंडल के तहत आने वाले सांसदों को बुलाकर उन्हें उनके क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कायों के बारे में बताया जाता है। साथ ही उनसे कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली जाती है।
इस बैठक में चंदौली सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय, राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह, सासाराम सांसद छेदी पासवान, गया सांसद विजय कुमार, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार, काराकट सांसद महाबली सिंह, बक्सर सांसद अश्वनी कुमार चौबे, पलामू सांसद विष्णु दया राम और आरा सांसद राजकुमार सिंह को आमंत्रित किया गया है।
इस बैठक में रेलवे की ओर से महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के साथ निर्माण, यातायात और वाणिज्य से जुड़े जोनल अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के साथ मंडलीय अधिकारी रहेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप में निर्माण, यातायात और वाणिज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*