DDU जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी हुयी खराब, मरम्मत कराने का लगा दिया है बोर्ड
एस्कलेटर खराब होने से लोगों को होती है परेशानी
अक्सर खराब रहती है ये सुविधा
विकलांग, बुजुर्ग, महिला यात्रियों की सुविधा के लिए लगी थी ये सीढ़ी
चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन पर स्थित स्वचालित सीढ़ी (एक्सलेटर) के अक्सर खराब रहने से यात्री परेशान रहते है। शुक्रवार को भी स्वचालित सीढ़ी खराब हो गई और रेलवे ने वहां मरम्मत कार्य का बोर्ड लगाकर उसे बंद कर दिया है। जिससे यात्रा करने वाले दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को प्लेटफार्म तक पहुंचने और वहां से स्टेशन के बाहर आने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे यात्रियों में आक्रोश है।
आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन से लगभग 170 ट्रेनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। इसमें राजधानी सहित स्पेशल ट्रेनें शामिल है। वहीं लगभग 20 हजार से अधिक यात्रियों को ट्रेन से उतरने और सवार होने का क्रम बना रहता है। इसी के मद्देनजर विकलांग, बुजुर्ग, महिला यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप स्वचालित सीढ़ी लगायी गयी है।
बीते 17 नवंबर 2018 को नवनिर्मित स्वचालित सीढ़ी का उदघाटन तत्कालिन केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने किया था। इसमें लाखों रुपये खर्च किया गया था। लेकिन स्वचालित सीढ़ी उदघाटन के दिन ही ओवरलोड के दौरान खराब हो गया था। इस दौरान विभागीय अधिकारी काफी प्रयास के बाद मरम्मत कर चालू किया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*