जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीन विवाद मामले में SP ने की बड़ी कार्रवाई, दूसरे पक्ष पर भी दर्ज करा दिया मुकदमा

 पुलिस अधीक्षक का कड़ा निर्देश है कि किसी भी मामले में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए,जो जिस तरह का अपराध किया है। उसके खिलाफ उस धाराओं में मुकदमा किया जाय। 
 

दो-तीन दिन में सच्चाई जान नहीं पायी पुलिस

अब जेल गए लोगों के परिवार ने की शिकायत

झुलसे विजय गुप्ता और उनकी बीवी पर मुकदमा दर्ज

विजय गुप्ता के दोनों बेटों पर भी एफआईआर

चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली के डांडी गांव में बीते मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जलाने के मामले में जहां पुलिस ने चाचा भतीजे को पहले ही जेल भेज दिया था। वहीं  जेल गए लोगों के वृद्ध पिता द्वारा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद साक्ष्यों को देखकर  जेल भेजे गए चंद्रभूषण त्रिपाठी के जमीन पर जबरदस्ती ट्रैक्टर लेकर जोतने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने मुगलसराय थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि मौके पर श्रीनाथ तिवारी के जमीन में जाकर जबरदस्ती मारपीट करने के मामले में घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ निहित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।

इसके बाद विजय गुप्ता, उनकी पत्नी तथा दो पुत्रों के खिलाफ निहित धाराओं में मुकदमा दर्ज थानाध्यक्ष कार्यवाही में जुट गए। घटना के बाद आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस मामले की हकीकत जान नहीं पायी है। चाचा भतीजे को जेल भेजने वाली पुलिस अब नए एंगल पर भी काम करेगी।

 पुलिस अधीक्षक का कड़ा निर्देश है कि किसी भी मामले में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए,जो जिस तरह का अपराध किया है। उसके खिलाफ उस धाराओं में मुकदमा किया जाय।  पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जमीन विवाद में अब बड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिससे कि लोगों को अपराध करने के पहले सौ बार सोचना पड़े।

आपको बता दें कि 12 मार्च को विजय गुप्ता जबरदस्ती ट्रैक्टर लेकर श्रीनाथ त्रिपाठी के जमीन पर कब्जा करने के नियत से अपने पुत्रों के साथ गए थे।  इस दौरान मारपीट हुई और ट्रैक्टर फूंकने के लिए चंद्रभूषण तिवारी और उनके भतीजे उत्कर्ष त्रिपाठी द्वारा पेट्रोल से आग लगाने का प्रयास किया था, जिसमें  विजय कुमार गुप्ता जलकर घायल हो गए। उसके तत्काल बाद पुलिस कार्यवाही करते हुए निहित धाराओं में मुकदमा लिखकर घटना में शामिल चाचा भतीजे को जेल भेज दिया था।

कहा जा रहा है कि कुछ दबंगों द्वारा स्वामीनाथ त्रिपाठी के जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। उसके बाद भी मुकदमा नहीं लिखे जाने पर वृद्ध पिता ने पुलिस अधीक्षक से शुक्रवार को मिलाकर जब गुहार लगायी तो तत्काल इस मामले की सच्चाई को जानते हुए पुलिस अधीक्षक ने दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा लिखकर कार्यवाही का निर्देश दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*