जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में चलती पिकअप बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान ​​​​​​​

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघीताली रेलवे ओवर ब्रिज के समीप नेशनल हाईवे - 19 पर चलती पिकअप अचानक आग का गोला बन गई। चालक ने चलती पिकअप से कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया।
 

सिंघीताली रेलवे ओवर ब्रिज के समीप हादसा

आग लगने के बाद देर तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

जफरपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने दिखायी तेजी

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघीताली रेलवे ओवर ब्रिज के समीप नेशनल हाईवे - 19 पर चलती पिकअप अचानक आग का गोला बन गई। चालक ने चलती पिकअप से कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर जफरपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड की टीम और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की जद्दो जहद में जुट गई। 


आपको बता दें कि वाराणसी से गत्ता लादकर चंदौली की तरफ जा रही पिकअप वाहन संख्या यूपी 61 T 7537 जैसे ही रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के आगे बढ़ते हुए सिंघीताली पुल के समीप पहुंची कि अचानक गाड़ी में धुंआ उठता देख चलती गाड़ी को साइड कर कूद गया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम, एनएचएआई हेल्पलाइन टीम और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की जद्दोजहद में जुट गए। 

Fire in Pickup

हालांकि इस दौरान आग बुझाते - बुझाते पिकअप पर लदे गत्ते जलकर राख हो गए। इस संबंध में पुलिस की माने तो चलती पिकअप में प्रथम दृष्टया मैकेनिक फाल्ट की वजह से आग लग गई। फायर ब्रिगेड और एनएचएआई टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। 

वाहन चालक के मालिक को सूचना दे दी गई है। वाहन मालिक ने बताया कि चालक नीशू कुमार चंदौली का निवासी है। वह डर के कारण वह मौके से फरार हो गया था। आगे पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*