कोहरे ने रोकी राजधानी की रफ्तार, जानिए कौन-कौन सी ट्रेने हो रही प्रभावित
चार निरस्त ट्रेनों के निरस्त होने बढ़ी यात्रियों की परेशानी
देरी से चलने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी
राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 14 घंटे तक रहीं विलंबित
चंदौली जिले में कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बेपटरी होने लगा है। शनिवार को पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली कई राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे तक विलंबित रहीं। वहीं कोहरे के कारण चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। ट्रेनों के निरस्त और विलंबित रहने से इस कड़ाके की ठंडी में यात्री काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बताते चलें कि कोहरे का कहर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है। रेल प्रशासन कोहरे के कारण चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया। वही खासकर डाउन की राजधानी सहित दर्जनभर से ट्रेनें काफी विलंबित रहीं। निरस्त ट्रेनों में अप की सियालदह अजमेर, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, धनबाद जम्मू स्पेशल और सुबेदारगंज मेमू शामिल रही। वही विलंबित ट्रेनों में डाउन की भुवनेश्वर राजधानी 14 घंटा, सियालदह राजधानी 14 घंटा, हावड़ा राजधानी 12 घंटा, पटना राजधानी 12 घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 7 घंटा, मगध 9 घंटे की देरी से रवाना हुई। जबकि ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटा, संपूर्ण क्रांति 7 घंटा, सियालदह दुरंतो 5 घंटा, एलटीटी गुवाहाटी 3 घंटा, आनंद बिहार स्पेशल 8 घंटा देर से गंतव्य को रवाना हुई।
वही अप की रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल 10 घंटा, दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल 10 घंटा, विभूति 3 घंटा, सीमांचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, कालका मेल एक घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना हुई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*