जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांड से टक्कर के बाद 3 टुकड़ों में बंट गयी मालगाड़ी, पलटने से बाल-बाल बची ट्रेन

शनिनार के दिन रेलवे ट्रैक पर अचानक एक सांड के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। बाद में मौके पर पहुंचे रेल विभाग के कर्मचारियों ने मृत सांड को मालगाड़ी के ट्रैक से हटाकर यातायात सुनिश्चित कराया तथा तीन खंडों में बंटी मालगाड़ी को जोड़कर आगे के लिए रवाना किया।
 

वाराणसी से डीडीयू जंक्शन आ रही थी मालगाड़ी

व्यासनगर रेलवे स्टेशन के पास हादसा

ट्रैक पर लावारिस सांड के आने से हुआ हादसा

पलटने से बाल-बाल बची मालगाड़ी

वाराणसी की ओर से मुगलसराय की तरफ आ रही एक मालगाड़ी व्यास नगर रेलवे स्टेशन के पास तीन खंड में बंट गई, जिससे रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शनिनार के दिन रेलवे ट्रैक पर अचानक एक सांड के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। बाद में मौके पर पहुंचे रेल विभाग के कर्मचारियों ने मृत सांड को मालगाड़ी के ट्रैक से हटाकर यातायात सुनिश्चित कराया तथा तीन खंडों में बंटी मालगाड़ी को जोड़कर आगे के लिए रवाना किया।

रेल अफसरों के द्वारा बताया जा रहा है कि व्यास नगर रेलवे स्टेशन के नजदीक वाराणसी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन की ओर जा रही एक मालगाड़ी का रैक धीरे-धीरे आगे की ओर चल रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी के ट्रैक पर एक सांड आ गया, जिससे मालगाड़ी के रैक को तगड़ा झटका लगा और पूरी ट्रेन तीन खंड़ों में विभाजित हो गई।

 इसकी जानकारी होने के बाद तत्काल रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी एक्टिव हो गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे रेलकर्मचारियों ने मृत सांड को रेल की पटरी से हटाया और मालगाड़ी के रैक को आपस में जोड़कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन की ओर रवाना किया। इस दौरान काफी देर तक रेलवे ट्रैक बाधिक रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*