शौचालय में मिली है नुसरत बानो की लाश, पति पर दर्ज होगा मुकदमा
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव का मामला
मायके वालों ने उसके पति पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
बताते हैं कि गोपालपुर गांव निवासी मोहम्मद फारुक की पत्नी नुसरत बानो गुरुवार की सुबह शौचालय में गई। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। शौचालय में गए तो वहां वह मृत अवस्था में पड़ी थी। उसका शव देखकर उसके बच्चे व परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। वाराणसी में बजरडीहा स्थित मायके में नुसरत बानो की मौत की खबर दी गई। सूचना पर रोते बिलखते मायके के लोग पहुंचे।
इस दौरान मायका पक्ष के लोग पति मोहम्मद फारुक पर हत्या का आरोप लगाने लगे। इसकी जानकारी मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फारुख को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस सम्बन्ध मे कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। वही मायका पक्ष के तहरीर पर पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*