पितृपक्ष मेला के लिए रेलवे की नयी पहल, 14 जोड़ी ट्रेनों को रोकने का आदेश
पुनपुन घाट हाल्ट पर 9 जोड़ी ट्रेनों को रोकने का आदेश
अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर भी 5 जोड़ी गाड़ियों का ठहराव
सवारी गाड़ियों का अस्थायी ठहराव के लिए आदेश जारी
पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक पुनपुन घाट हाल्ट पर निम्नलिखित 9 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव करने का आदेश जारी किया गया है, ताकि पितृपक्ष के लिए गया जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और उनको सहूलियत प्रदान किया जा सके।
1.गाड़ी सं. 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
2.गाड़ी सं. 13347/13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस
3.गाड़ी सं. 13349/13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस
4.गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस
5.गाड़ी सं. 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
6.गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
7.गाड़ी सं. 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस
8.गाड़ी सं. 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
9.गाड़ी सं. 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल
इसके साथ ही, दिनांक 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच स्थित अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर भी निम्नलिखित 5 जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट के लिए अस्थायी तौर पर रोकने का आदेश जारी किया गया है..
1.गाड़ी सं. 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल,
2.गाड़ी सं. 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
3.गाड़ी सं. 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल,
4.गाड़ी सं. 13305/13306 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर
5.गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू पैसेंजर
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*